आज सुबह उप मण्डल पुलिस अधिकारी डलहौजी रोहिन डोगरा के नेतृत्व मे चंबा पुलिस तथा कांगड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सयुंक्त रूप से हटली के बंगला कॉलोनी (प्रीतम नगर) मे छापामारी की जहां पर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है व कुल चार मुकदमे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत तथा एक मुकदमा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी मे दर्ज किए गए I
1. भीम सिंह पुत्र टेक चन्द गांव हटली प्रीतम नगर तहसील सिहुंता जिला चम्बा से कुल 130 ग्राम चरस बरामद की गयी I
2. रमेश चंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी वार्ड नंबर 5, बंगला कॉलोनी (हटली), डाकघर द्रमण तहसील सिहुंता जिला चंबा, से कुल 112 ग्राम चरस बरामद की गयी I
3. गौरव कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी चलवाड़ा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा, हाल रिहाइश प्रीतम नगर, हटली डाकघर प्रीतम नगर से कुल 220 ग्राम चरस बरामद की गयी I
4. गुलशन पुत्र राम स्वरूप निवासी हटली डाकघर प्रीतम नगर से कुल 124 ग्राम चरस बरामद की गयी I
5. रानी देवी पत्नी धर्म सिंह निवासी बंगला कॉलोनी डाकघर हटली, प्रीतम नगर तहसील सिहुंता जिला चम्बा से कुल 15 लीटर देशी शराब बरामद की गयी
मामले की पुष्टी करते हुए चम्बा की पुलिस अधिक्षक डॉक्टर मोनिका बताया की उपरोक्त मुकदमों मे चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है I मुकदमों मे आगामी जाँच जारी है I