पांवटा साहिब – भंगानी सड़क पर खोडोंवाला के पास देर रात को एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत होने से गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर धरना दिया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन जब माहौल तनाव पूर्ण हो गया तो एस.डी.एम. गुंजीत सिंह चीमा पहुंचे और ग्रामीण से बातचीत कर कड़ी मशक्कत के बाद धरने से ग्रामीण उठकर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को जब साहिल गुप्ता निवासी खोडोंवाला देर रात 10 बजे अपने घर से खोडोंवाला पैट्रोल पम्प साईड घूमने आ रहा था तो सडक के किनारे एक लडका जख्मी हालत मे पडा था जिसका पूरा मुंह पिचका हुआ था जिसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक की पहचान खोडोंवाला कुम्हार मौहल्ले के 27 साल के विशाल पुत्र सुखदेव के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण सोमवार सुबह खोडोवाला के पास शव लेकर सड़क पर बैठकर धरना दिया तथा प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बड़े ट्राले बहुत तेज गति से चलते हैं जिस कारण कई बार हादसे हो चुके है लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। गुस्साएं ग्रामीणों ने तुरंत वाहन चालक को पकड़ने की मांग की।
घटनास्थल पर पुरूवाला पुलिस लोगों को समझातीं रहीं लेकिन ग्रामीण बात मानने को तैयार ही नहीं थे। जिसके बाद पांवटा साहिब के एस.डी.एम. गुंजीत सिंह चीमा व तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत की। कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद करीब 4 बजें ग्रामीण धरने से उठे तथा शव का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भंगानी सड़क पर ओबर लोड़ ट्रक व तेज रफ्तार ट्रक बंद होने चाहिए जिसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को माना। उधर पांवटा साहिब के एस.डी.एम. गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत कर धरने को समाप्त किया गया है। भंगानी सड़क पर अभी बड़े ट्राले के चलने पर पाबंदी रहेगी साथ ही तीन ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।