( जसवीर सिंह हंस ) सोलन जिले के विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कश्मीरपुर के ग्राम निचला अन्द्रेला तथा ग्राम पंचायत थाना के ग्राम धर्मपूर में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी यहां जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन यादविंद्र पाल ने दी।
यादविंद्र पाल ने कहा कि इन दुकानों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2018 निर्धारित की गई है। आवेदन इस दिन सांय 5.00 बजे तक प्राप्त प्राप्त हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए प्रथम प्राथमिकता एकल नारी, विधवा जोकि बच्चों का स्वयं पालन पोषण कर रही हो, महिला मण्डल, महिला सहकारी समूह या अन्य समूह तथा शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जो उचित मूल्य की दुकान का कार्य करने मे सक्षम हों को प्रदान की जाएगी। दूसरी प्राथमिकता भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिनके परिवार से कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में न हो तथा तीसरी प्राथमिकता ग्राम पंचायत व चौथी प्राथमिकता सहकारी सभाओं को प्रदान की जाएगी।
आवेदन के लिए प्रपत्र निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नालागढ़ के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के लिए प्रार्थी का कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अपनी दुकान/किराए की दुकान संबंधी प्रमाण पत्र, अपंग/भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, उचित मूल्य की दुकानधारक की मृत्यु उपरान्त उसके वारिस संबंधी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।अधिक जानकारी जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति नियंत्रक सोलन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक नालागढ़ के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।