पोंटा साहिब पुलिस की लापरवाही इस कदर है कि शहर के बीचों बीच एक बैंक के ताले टूट जाते व तो चोर बिना मास्क के आया था और पहचाना गया व अभी कच्चा खिलाड़ी था वरना किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता था वही डीजीपी डिस्कवर्ड प्राप्त एस एच ओ के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस पीसीआर गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था संभालने की बजाय अपनी ट्रांसफर को लेकर ज्यादा व्यस्त नजर आ रहे है वहीं शहर में कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं
UCO Bank कि शाखा बद्रीपुर में बदमाशों ने देर रात ताले तोड़ कर हाथ साफ कर दिया।इस दौरान चोर बैंक में रखे चैक और एक वॉल फेन ही चुरा पाए। आस पास के लोगों ने बैंक के ताले टूटने की सूचना बैंक के मैनेजर व पुलिस को दी।जिसके बाद DSP Paonta Sahib बीर बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
इस दौरान DSP Paonta Sahib बीर बहादुर द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान एक संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
गनीमत ये रही की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश बैंक से केश व कोई बड़ी चीज की चोरी करने में कामयाब नहीं हुए।
डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की पुलिस ने इस मामले में वारदात के तुरंत बाद एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंक की लापरवाही भी सामने आई है मेन एंट्री पर भी केवल एक ही ताला लगाया गया था उन्होंने बैंकों को इस मामले को लेकर चेतावनी दी है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कम से कम इस तरह की लापरवाही ना बरती जाए