औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में बैटरी लैड (सिक्का) बनाने वाला एक उद्योग जलकर राख हो गया है। रात करीब सवा 11 बजे अचानक फैक्टरी में आग लग गई। तुरंत ही आग की सूचना दमकल विभाग कालाअंब को दी। फायर टेंडर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने साढ़े तीन घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद सुबह साढ़े चार बजे तक आग पर काबू पाया। भयानक अग्निकांड से।उद्योग को 60 लाख रुपये तक नुकसान का अनुमान है। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग लगने से बैटरी लैड समेत 28 टन कोयला, लाखों का तैयार व कच्चा माल, बैटरी स्क्रैप, आफिस ब्लाक, स्पैक्ट्रो लैब की सारी मशीनरी भी जलकर खाक हो गई है। जानकारी मिलते ही दमकल चौकी कालाअंब के प्रभारी रामकुमार शर्मा अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन उद्योग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।