पांवटा साहिब : मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,15 दिन में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू नहीं हुई तो होगा धरना पर्दशन

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पांवटा साहिब के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन अस्पताल परिसर में लगभग 6 वर्षों से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने वाले सौंपा गया। 6 वर्षो से धूल फांक रही अल्ट्रासांउड मशीन के बारे में सरकार और अस्पताल प्रबंधन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। पांवटा साहिब अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए गर्भवती महिलाएं व अन्य मरीज पहुंचते हैं, परंतु उन्हें निजी अस्पतालों में जाकर महंगा अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है।

जिससे की गरीब आदमी, व आम जनता बहुत परेशान है। पांवटा साहिब नागरिक अस्पताल पांवटा विधानसभा के अलावा नाहन ,रेणुका और शिलाई विधानसभा की दर्जनों पंचायतों के लोग अपना इलाज करवाने सरकारी अस्पताल पांवटा में पहुंचते हैं ,परंतु उनके हाथ निराशा ही हाथ लगती है। इस महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं को बिना ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा व अन्य साधनों के बिना पैदल ही अपना सफर तह करना पड़ रहा है जिसकी वेदना को व्यक्त करना असम्भव है। पांवटा अस्पताल में छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी मरीजों को अन्य अस्पतालों अपने रेफर कर दिया जाता है, जिससे गरीब आदमी यातनाएं सहने पर विवश हो जाता है।

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर इकाई ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज करवाते हुए चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर अल्ट्रासाउंड मशीन को सुचारू रूप से नहीं चलाया गया तो कोविड नियमों का पालन करते हुए युवा मंच आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन की होगी।इस मौके पर युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी महासचिव अनिल चौधरी, कानूनी सलाहकार नरेश चौधरी, धर्मपाल, सुरेन्द्र पाल, सरवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!