पांवटा साहिब : ऊर्जा मंत्री के भाई के यहां चोरी…गहनों से भरा संदूक ले उड़े बदमाश

पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के भाई बहादुर सिंह के यहां बदमाश गहनों से भरा संदूक ले उड़े जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात बदमाशों ने यहां पुरुवाला पंचायत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बहादुर सिंह(67) पुत्र स्व तुलसी राम निवासी गांव अमरगढ़ डाकघर पुरुवाला पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

You may also likePosts

शिकायत कर्ता ने बताया कि 11 जुलाई को वे सभी लगभग एक दर्जन परिवार के सदस्य घर पर थे। इसकी बहन प्रितो देवी भी कल इनके घर आई थी। रात को यह सब खाना खाने के उपरांत सो गए।

सोने से पहले 12:30 व 1:00 बजे के बीच यह सभी बहन प्रितो के साथ बरामदा में बैठकर बातचीत करते रहे। यह बरामदा में लगी चारपाई पर सो गया। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी वहीं पर था।

इसकी पत्नी व बहन बरामदा के साथ ही कमरा में सो गये तथा तीनो बेटे अपने अपने कमरे में अपने बच्चो सहित सो गये। सुबह 6:00 को इसकी पत्नी उठी तो देखा कि कमरा में पेटी के उपर एक छोटा संदूक मौजूद नही था जिसमें ताला लगा हुआ था व उसकी चाबी इसके पास थी।

कोई अज्ञात व्यक्ति उस ट्रंक को ही उठाकर ले गया। जिसमें करीब 95,000/- रुपये नकदी, एक चैन सोना 3 तोला, 2 जोड़ी बालीयाँ सोना, 2 अगुँठिया सोना, 4 जोड़ी पैरो की पाजैब चाँदी, 2 तबितियां सोना रखी हुई थी।

शिकायत कर्ता ने संदेह जताया कि किसी ऐसे व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है जिसे सामान के ट्रंक में रखने बारे किसी व्यक्ति को पूरी जानकारी थी। इस वारदात को रात्री 1:00 से 4:00 बजे के बीच अंजाम दिया गया। हालांकि उन्होंने किसी पर शक नही जताया है।

आपको बता दें कि पांवटा साहिब में पिछले 15 दिनों में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2 शहर के बड़े मंदिर भी शामिल हैं उधर बार-बार चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं ला पा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!