ऊना में दिनदहाड़े गोलीकांड, बाल कटवा रहे युवक पर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने की नाकाबंदी

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस थाना ऊना के तहत अप्पर बसाल के पास यह घटना हुई है। बताया जा रहा है आरोपितों ने युवक पर चार राउंड फायर किए हैं, जिनमें से तीन उसे लग गए। गाेलियां बरसाने के बाद बाइक सवार आरोपित मौके से फरार हो गए।

इसके बाद आसपास के लोग घायल को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, लेकिन उसने वहां पहुंचने से पहले ही प्राण त्याग दिए। अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला ऊना के अप्पर बसाल क्षेत्र में रविवार दोपहर दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से लोग सहम गए हैं।

मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी (निवासी अप्पर अरनियाला) के रूप में हुई है। वह यहां एक सैलून में बाल कटवा रहा था, इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार अपने एक दोस्त के साथ अप्पर बसाल स्थित एक सैलून में बाल कटवाने गया था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था, दुकान में घुसे और राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राकेश को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक, मृतक के कान के नीचे गोली लगने से उसकी खोपड़ी फट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली उसकी टांग पर भी लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और आरोपितों की तलाश तेज़ कर दी गई है। बताया जा रहा है यह गोलीकांड पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। गोलीकांड शराब कारोबार से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

जिला ऊना में बिगड़ी कानून व्यवस्था

पंजाब से सटे जिला ऊना में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है। गत सप्ताह ही यहां पीरनिगाह में एक युवक से देसी कट्टा बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तो कार्रवाई कर दी, लेकिन कई लोगों ने अवैध रूप से हथियार रखे हैं, जाे जिले की शांति भंग कर रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!