Khabron wala
कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह हादसा शाढ़ू मोड़ पर वारवी के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। मृतक की पहचान योगेश पुत्र प्रदीप निवासी थरोग, डाकघर कंडागई व तहसील आनी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने अपने बयान में बताया कि उसे ग्रामीणों से सूचना मिली कि शाढ़ू मोड़ पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि कार सड़क पर पलटी हुई थी और एक व्यक्ति उसमें मुंह के बल फंसा हुआ था। उसे गंभीर चोटें आई थीं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।