सीबीएसई की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बड़े ही गर्व से बताया कि कुल 60 छात्रों में से कामर्स विभाग में विशाखा ठाकुर ने 94% अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित किया।
हर्षद्वीप कौर 93% , याना सिंह 93%, रिजुल भारद्वाज 91.8% , प्रियंका वर्मा 90.8% ,गुरशान सिंह 89.8%, दि्वजोत सिंह 88%, संस्कृति सिंघल 88%, रितिका चौधरी 87.6%, हरनूर कौर नारंग 87.4%, गुरसिमर कौर 86.6%, रूधिता शर्मा 86.6%, ऋषभ दुबे 85.6%, दिया सिंह 85.2%
इस प्रकार कुल पांच विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए ,19 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 43 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए।
प्रत्येक विषय में उच्चतम रहे अंक इस प्रकार हैं – फिजिकल एजुकेशन 98, पॉलिटिकल साइंस 98, अकाउंटेंसी 98, इकोनॉमिक्स 97, इंग्लिश 97 और इतिहास 95 अंक।
स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग एवं सभी अध्यापक विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे थे।