आगामी विधानसभा 55-पच्छाद उप चुनाव में इस बार 74485 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य तथा सर्विस वोटर सहित मतदाताओं की कुल संख्या 74485 है इसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 38296 और महिला मतदाताआंे की संख्या 36189 है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 576 सर्विस वोटर है जिनमें से 10 महिला और 566 पुरूष सर्विस वोटर है। इसके अतिरिक्त इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 289 दिव्यांग मतदाता भी शामिल है।
डा. परूथी ने बताया कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 113 मतदान केन्द्र, जिनमें 110 ग्रामीण क्षेत्र और तीन शहरी क्षेत्र में बनाए गए है। जिनमें 12 संवेदनशील मतदात केन्द्र की पहचान की गई है। उन्होने यह भी बताया कि इस उप चुनाव मंे एम-3 वी.वी पेट मशीन का प्रयोग किया जाएगा जो कि पुरानी मशीनों से हल्की तथा बेहतर तकनीक की है। इन वी.वी. पेट मशीनों को स्पेशल निगरानी में राजगढ कॉलेज में रखा जाएगा।
उन्होने बताया कि आगामी चुनाव के नामांकन की अन्तिम तिथी 30 सितम्बर, 2019 है नामांकन समीक्षा एक अक्तूबर, 2019 तक होगा तथा 3 अम्तूबर, 2019 तक प्रार्थी अपना नामांकन वापिस ले सकगें। इसके अतिरिक्त उन्होने यह भी जानकारी दी कि मतदाता 21 अक्तूबर, 2019 को इस उप चुनाव के लिए अपने मत का प्रयोग करेगें जिसका समय प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा तथा 24 अक्तूबर, 2019 को मतगणना की जाएगी ।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, तहसीलदार निर्वाचन के अतिरिक्त मीडिया कर्मियो सहित निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित थे।