Khabron wala
मंडी जिले के पंडोह ज्युनी रोड पर सोमवार रात एक व्यक्ति ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राहुल के रूप में हुई है, जो पंडोह बाजार में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता था। राहुल अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि दीपावली से पहले पत्नी और बच्चे कुल्लू स्थित अपने मायके चले गए थे। उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
फांसी लगाने से पहले राहुल ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने राहुल के अन्य परिजनों को भी सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी पत्नी मायके में ही रह रही थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।












