पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत जिला सिरमौर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर को 101 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई है जिसमें 100 करोड़ रूपये से अधिक राशि व्यय कर लगभग सात हजार विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में इस योजना के अंतर्गत 189 विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 14वंे वित्त आयोग के तहत जिला सिरमौर को लगभग 60 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने जिला में कार्यरत सभी खण्ड विकास अधिकारियों तथा इन योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अतंर्गत हुए निर्माण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय सचिव जिला परिषद सिरमौर को एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा जो कार्य अधुरे पड़े है उन्हें एक माह के भीतर पूर्ण कर इन कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
उन्हांेने ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन के कार्यक्रम के अतंर्गत ई- परिवार तथा प्रिया सोफ्ट कैश बुक का कार्य दो सप्ताह के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में 27 मई से 2 जून 2018 तक पोलीथिन हटाओं सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें गांव स्तर पर ग्राम पंचायतें तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद के माध्यम से सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला पंचायत अधिकारी श्री एम एस नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बीआरजीएफ तथा 14वें वित आयोग योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर उपनिदेशक कम पीओ डीआरडीए श्री रती राम, जिला में कार्यरत सभी खण्ड विकास अधिकारी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजुद थे।