पांवटा साहिब : उत्तराखंड पुलिस कर रही है पांवटा पुलिस का काम , यमुनाघाट बैरियर से निकली अवैध शराब से भरी गाड़ी उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की सीमा से लगते उत्तराखंड में पुलिस पांवटा साहिब   से तस्करी हो रही अवैध शराब को पकड़ रही है लेकिन बड़ा सवाल यह है की पांवटा पुलिस की नाक के नीचे से अवैध शराब की तस्करी हो रही है परन्तु पता नहीं क्यों जो काम उत्तराखंड में पुलिस कर रही है वो पांवटा पुलिस क्यों नहीं कर पा रही है |

आज फिर हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की सीमा से लगते उत्तराखंड पुलिस ने अवैध शराब की एक और खेप पकडने मे कामयाबी हासिल की है। इन दिनों उत्तराखंड के आगामी 2025 पंचायती चुनावों के मद्देनज़र सीमा के चोर रास्तों से होते हुए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में शराब की तस्करी ने जोर पकड़ लिया है। पांवटा साहिब पुलिस केवल रिश्वतखोरी में लगी हुई है अधिकारी रिटायरमेंट से पहले भ्रष्टाचार कर अधिक से अधिक पैसे इकट्ठा करने में लगे हुए हैं  शिकायतें मिलने के बावजूद SHO के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है वहीं पुलिस स्टेशन के कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 6 महीने से एक बार भी कहीं ड्यूटी नहीं की यदि ड्यूटी रजिस्टर चेक किया जाए तो सच सामने आ जाएगा

 

पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निष्पक्ष चुनाव करने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाते हुए एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है, जिसको प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा गंभीरता से लेते हुए सभी चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में पंचायत चुनाव को सकुशल, निर्विघ्न प्रलोभन रहित करने हेतु संवेदनशील किया जा रहा है, और अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में बुधबार को सुबह सघन चैकिंग के दौरान पांवटा कुल्हाल बैरियर (विकासनगर) पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक गया किंतु यह तेजी से भगा कर कुजा की तरफ भाग गया, संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस टीम द्वारा पीछा करके आवश्यकतानुसार घेरकर पकड़ लिया, इसमें एक व्यक्ति चालक बलिन्दर को 16 पेटी(कुल 480 पव्वे व 120 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में बलिन्दर पुत्र रणपाल निवासी ग्राम संभालका पो0 लाड़वा थाना लाड़वा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला हु, मुझे ये शराब रविन्द्र शादीपुर यमुनानगर ने चंडीगढ़ से भरवाकर दी थी, और वह मेरे साथ पांवटा साहिब तक आया था व पांवटा साहिब में ही उतर गया था और उसने कहा था कि जब तू विकासनगर वाड़बाला में जानी है, जब तू वह पहुंचा जाएगा तो तेरे पास वो बंदा खुद आ जाएगा, ये शराब चुनाव में काम आनी है, बड़ी सावधानी से इसको पहुंचाना है। किंतु मै बीच में ही पकड़ा गया, उसने मुझे शराब पहुंचने के बाद 5000 रुपए देने को कहा था। इसके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से भी अवगत कराया है, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।इस दौरान पुलिस टीम में विकसित पंवार चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।

संदीप कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।आरक्षी 1198 राजकुमार चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून। आरक्षी गौरव चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून मौजूद रहे ,उधर मामले की पुष्टि करते हुए सीओ विकासनगर भास्कर शाह ने कहा की चुनाव के समय पर तस्करी बढ़ गई हे जिसके चलते पुलिस रात दिन वाहनों की जांच की जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!