पावटा साहिब : बहराल व यमुनाघाट बैरियर से निकली 18 लाख की 305 पेटी अवैध शराब उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी

एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के निर्देशन में थानाध्यक्ष सहसपुर व चौकी प्रभारी धर्मावाला के द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रक सं0 PB-10-CV-5531 से 305 पेटी अवैध शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद की जो कि सोनीपत हरियाणा से सप्लाई के लिए देहरादून आ रही थी शराब तस्कर में शराब छुपाने के लिए गाड़ी में शराब के ऊपर फुलिया भरी हुई थी परंतु पुलिस के आगे उनकी चालाकी नाकाम साबित हुई

पुलिस ने सन्नी कुमार पुत्र जसपाल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम समराला पोओ0 समराला, (माठूवाला रोड़ वार्ड नं0 01 अम्बेडकर कलोनी) थाना समराला, लुधियाना, पंजाब व हरेन्दर सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम टपरिया पो0ओ0 समराला थाना हेडो लुधियाना पंजाब व सिट्टू पुत्र रामकुमार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम अटायल पो0ओ0 खेड़ी गुर्जर थाना गन्नौर सोनीपत हरियाणा को गिरफतार कर लिया है व 305 पेट्टी (3,660 बोतल) अवैध शराब अरूणाचल मार्का BLACK HORSE WHISKY व तसकरी इस्तेमाल किए गए ट्रक सं0 PB-10-CV-5531जप्त कर लिया है

बरामद शराब की अनुमानित कीमतः- 18,0000/ (अठारह लाख रू0) बताई जा रही है मामले की पुष्टि करते देहरादून पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा से हिमाचल के रास्ते शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है जिसको सहस्पुर व विकासनगर पकड़ा जा रहा है तथा पिछले कुछ दिनों से कड़ी कार्रवाई की जा रही है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!