पावटा साहिब 10 जुलाई को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित , गर्मी में जनता रहेगी परेशान

पावटा साहिब में विद्युत विभाग ने एमरजेंसी घोषित की है। इसके कारण लोगों को 10 जुलाई को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल 10 जुलाई को आकस्मिक कार्य करने की स्वीकृति ली गई है। इसके कारण 10 जुलाई को क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी ।

जानकारी देते हुए एसडीओ मुकेश सिंह ने बताया कि गोंदपुर सब स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को हिमुडा कॉलोनी देवी नगर हाउसिंग बोर्ड तारूवाला जामनीवाला बद्रीनगर टोका नगला गुलाबगढ़ भाटावाली सूरजपुर पातलिया बातामंडी रामपुरघाट शिवपुर नवादा अमरकोट आदि स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!