सिरमौर/पच्छाद की बेटी वैशाली शर्मा बनेगी डॉक्टर,MBBS के लिए मंडी मेडिकल कॉलेज में चयन

Khabron wala 

शिक्षा के क्षेत्र में पच्छाद की बेटी वैशाली शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में आयोजित हुई देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाने वाली NEET (National Eligibility cum Entrance Test) को उन्होंने प्रथम प्रयास में ही पास कर लिया और अब उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, मंडी में MBBS की पढ़ाई के लिए प्रवेश मिल गया है।

बचपन से ही मेधावी छात्रा रही वैशाली ने अपनी +2 तक की पढ़ाई कैरियर एकेडमी, नाहन से की थी। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में जगह बनाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया था।

वैशाली ने अपनी सफलता पर कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। उनका सपना है कि डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए योगदान दें।

 

वैशाली के पिता सुरेश शर्मा शिक्षा विभाग में इतिहास के प्रवक्ता हैं, जबकि माता वर्षा शर्मा गृहिणी हैं। बेटी की इस सफलता पर परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

वैशाली का कहना है कि मेहनत और आत्मविश्वास के बिना कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। उनकी यह सफलता न केवल परिवार के लिए गर्व का विषय है बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा भी देती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!