पांवटा साहिब व्यापार मंडल ने की पांवटा साहिब के चहुमुखी विकास के लिए खास तेयारी |

व्यापार मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने क्षेत्र सर्वांगीण विकास को लेकर कनक्लेव-2017 लांच किया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुनियोजित विकास को गति देने के लिए पांवटा व्यापार मंडल ने आगे आने का फेसला किया है । जिसमे सबको साथ लेकर विकास की बात की  गयी है जिनमे व्यापार, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, उद्योग, खनन, पर्यटन, कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य व नशा निवारण जैसे मामलों में समाज के हर वर्ग से विचार विमर्श किया जाएगा।

नौटी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए यह व्यापार मंडल ने खास तेयारी की है । कनक्लेव के लिए प्रारंभिक स्तर हर प्रकार की तैयारियां कर ली है। कनक्लेव का मकसद पांवटा के बुद्धिजीवी, व्यापारी, उद्योगपति, अधिकारी, किसान, बागवान, प्रशासन, पुलिस, ठेकेदार, पत्रकार आदि वर्गों को बुलाया जाएगा। कनक्लेव में समस्याओं के साथ-साथ समाधान पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। नौटी ने कहा कि यह क्षेत्र का विकास के लिहाज से भविष्य बदलने की योजना है। इसके लिए लगभग 500 पन्नों को विजन डाक्यूमैंट भी तैयार कर लिया गया है। काॅन्क्लेव में सभी वर्गों के विचारकों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को भी बुलाया जाएगा।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्यों की हर क्षेत्र में असंख्य सरकारी योजनाएं चल रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि क्षेत्र में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ व क्षेत्र के विकास के लिए हर साल 200 करोड़ का बजट कैसे लाया जाएगा। इन सभी विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काॅन्क्लेच में सभी राजनीतिक दलों व सभी वर्गों के लोगों को विकास के एक मुद्दे पर एक मंच पर लाने का प्रयास है। पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रधान संजय सिंघल, जुगल किशोर, जोगिंद्र सिंह कथूरिया, मनिंद्र सिंह, चेतन दीप, पंकज भटनागर, जगबीर भाटिया, प्रदीप ठाकुर सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!