पावटा साहिब : विकसित भारत संकल्प यात्रा गोज्जर पंचायत में पहुंची

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि 16 दिसंबर 2023को विकसित भारत संकल्प यात्रा भगानी के बाद गोज्जर पंचायत मैं पहुंची जिसमे मुख्य तौर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुखराम चौधरी मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर विकसित भारत यात्रा के संयोजक महामंत्री हितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष पवन चौधरी मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी, स्थानीय प्रधान हरविंदर कौर उप प्रधान सुरजीत सिंह पूर्व प्रधान व जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा ,पंचायती राज प्रकोष्ठ व पूर्व जिला परिषद अजय मेहता , बीडीसी सदस्य प्रीति देवी ,कमल जी ,राजीव कोहली ,अमर सिंह ,नरेश व बुजुर्ग माताएं बहने इस यात्रा का प्रचार प्रसारण देखने के लिए एकत्रित हुए गोज्जर पंचायत की प्रधान विद्या देवी ,वार्ड मेंबर बीडीसी सदस्य रणबीर सिंह,पूर्व उप प्रधान अर्जुन सिंह ,मुल्ला राम और बुजुर्ग लोग महिलाए लगभग 135 लोगो ने भाग लिया

You may also likePosts

सुखराम चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की उजाला योजना से लोगो को सस्ती दरों पर बिजली और एलइडी लाइट उजाला के जैसे 2015 में लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा गैस सब्सिडी वाला स्वदेशी प्रकाश व्यवस्था का कार्यक्रम करना मोदी ने कहा भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा एलईडी बाजार है अंधकार से उजाले की ओर 2014 में सीएफएल₹100 से ₹150 और आईसीएल₹10 से ₹15 की तुलना में एलईडी के दाम ₹450 ₹500 रुपए थे नरेंद्र मोदी की सरकार में 2023 तक एलईडी बल्ब के दाम 90% तक गिरकर ₹38 हुए हैं यह सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी की देन हैअंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी इन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उजाला से उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में प्रतिवर्ष 16 अरब रुपए से अधिक की बचत हुई है

अन्नदाता को ऊर्जादाता में बदलने के लिए भर्ती 2019 में प्रारंभ किया जिससे सौर ऊर्जा से चलित कृषि पंप के माध्यम से 35 लाख से ज्यादा किसानो को ऊर्जा देने का काम किया
20 लाख सौर कृषि पंप लगे गए और ग्रीड से जोड़ने के लिए 15 लाख कृषि पंप सौर ऊर्जा चलित बनाए गए
10000 मेगावाट के सौर /अक्षय ऊर्जा आधारित यंत्र स्थापित किए गएरमेश तोमर ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी से भारत होगा गरीबी से मुक्त 5 सालों में 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला बिचौलियों को हटा करके लाभार्थियों तक योजनाओं की सात प्रतिशत पहुंच हूई है हितेंद्र कुमार ने कहा कि चंद्रयान-3 चंद्रमा पर दक्षिण ध्रुव पर उतारा है उसमें भारत की बेटियों की मुख्य भूमिका रही है नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को और लोकसभा में महिलाओं को चुनाव लड़ने का जो सम्मान दिया है वह सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी ने दिया इस सभागार 125 लोग सामिल हुए मुख्य तौर पर ,दाता राम ,मुकेश कुमार ,कृष्ण लाल, भगवान दास ,रवि कुमार ,कमलजीत सिंह गुरदेव सिंह ,मोहि राम ,कमल जीत , जिया राम आदि सम्मिलित हुए

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!