( जसवीर सिंह हंस ) आज विश्व हिन्दू परिषद/ बजरंग दल पांवटा साहिब प्रखण्ड जिला सिरमौर की पांवटा साहिब नगर एवं प्रखण्ड के दायित्व वान कार्यकर्ताओं की बैठक श्री शिव मंदिर तारूवाला में हुई ! बैठक में मुख्य रूप से जिला सिरमौर एवं पांवटा साहिब क्षेत्र में भारी संख्या में बढ़ रहे संदिग्ध लोगों की संख्या, क्षेत्र में फैल रहे केमिकल नशों के जाल में फंस रहे युवाओं ! क्षेत्र एवं जिले में बढ़ रही बेसहारा गौवंशों की संख्या, प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो गौ सदन बनाने थे उस विषय में जिला सिरमौर एवं पावटा साहिब में हो रही कोताही |
मठ मंदिरों में हो रही चोरियां के विषय में मुख्य रूप से चर्चाएं हुई एवं बैठक में इन सभी विषयों पर योजनाएं बनाकर इन विषयों में जिन जिन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कोताही बरती जा रही है उन सभी के खिलाफ एक मुहिम चलाकर साक्ष्य जुटाए जाएंगे और वह सभी साक्ष्यों को समाज एवं सरकार के सामने रख कर दोषियों को इसके प्रतीत जवाब देने की पूर्ण योजना बनाई गई ताकि समाज में फैल रहे इन सभी प्रकार की कुरीतियों से बचाने के लिए समस्त समाज की भागीदारी तय करते हुए इन मुख्य विषयों पर अतिशीघ्र पांवटा साहिब प्रखण्ड एवं जिला सिरमौर में कार्य शुरू किया जाएगा !
बैठक में मुख्य रुप से विश्व हिन्दू परिषद जिला सिरमौर के जिला मंत्री दीपक भण्डारी जी जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा , जिला कार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता ,जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी ,प्रखण्ड संरक्षक राजेश शर्मा, गौरी दत्त जी प्रखण्ड अध्यक्ष , सुरेश चौधरी प्रखण्ड संयोजक, किशोरी लाल प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख विहिप, गोविंद शर्मा बजरंग दल सह संयोजक , आकाशदीप प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, रिंकू चौधरी पंचायत संयोजक, कुणाल शर्मा ,राहुल यादव ,पवन कुमार, विपिन ठाकुर ,राजेश सिंह, पंकज कुमार आदि दायित्वान कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड बैठक में विषयों पर चर्चा की |