हिमाचल प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय ट्रॉफी के सीजन 2021-22 का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने वीजेडी नियम के आधार पर तमिलनाडु को 11 रनों से शिकस्त दी.
हिमाचल प्रदेश की जीत के हीरो शुभम अरोड़ा रहे, जिन्होंने नाबाद 136 रनों की पारी खेली. हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहली बार इस प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता जीती है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की पूरी टीम 49.4 ओवर्स में 314 रनों पर सिमट गई थी. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 103 गेंदों पर 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें आठ चौके एवं सात छक्के शामिल रहे. बाबा इंद्रजीत ने भी 71 गेंदों पर आठ चौके एवं एक छक्के की मदद से 80 रनों का योगदान दिया.
आखिरी ओवरों में शाहरुख खान ने तीन चौके एवं इतने ही छक्के की मदद से महज 21 गेंदों में 42 रन बना डाले. हिमाचल प्रदेश की ओर से पंकज जसवाल ने चार और कप्तान ऋषि धवन ने तीन विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 299 रन बना लिए. लेकिन उसके बाद खराब रोशनी के चलते खेल नहीं हो सका और वीजेडी नियम से हिमाचल प्रदेश को 11 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.
शुभम अरोड़ा ने 131गेंदों पर 13 चौके एवं एक छक्के की बदौलत नाबाद 136 रन बनाए. अमित कुमार ने भी 74 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे. इसके अलावा कप्तान ऋषि धवन ने 23 गेंदों पर पांच चौके एवं एक सिक्सर की मदद से नाबाद 42 रन बनाए.
प्लेयर ऑफ द मैच शुभम अरोड़ा ने कहा, ‘ टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को पूरा क्रेडिट देता हूं, जिन्होंने टूर्नामेंट के दौरान मेरा समर्थन किया. उन्होंने मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने की इजाजत दी.’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल क्रिकेट टीम के समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके हिमाचल का नाम ऊंचा किया है।