गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के 12वीं कॉमर्स के छात्र विभोर गर्ग ने 89.6% नंबर प्राप्त करके इलाके में अपने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है छात्र की उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल व डायरेक्टर और टीचरो ने खुशी जाहिर की है विभोर गर्ग के पिता हरियाणा में सरकारी नौकरी में कार्यरत है वह माता पत्रकार है बेटे के इस उपलब्धि पर वह भी बहुत खुश है

जानकारी के अनुसार भी बोलकर शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज तरार था साथी फुटबॉल खेलने में भी उसकी रुचि है और स्थानीय प्रतियोगिताओं में भी रहे हिस्सा लेता रहता है वो गर्ग अभी 12वीं का रिजल्ट आने के बाद सी यू टी एग्जाम की तैयारी कर रहा है तथा उसका सपना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने मां-बाप और स्कूल सहित पांवटा साहिब का नाम दुनिया में रोशन करें