( जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल पांवटा साहिब के तहत बांगरण के नजदीक पुरुवाला में एक दुकान के आगे बने शेड में एक युवक का शव मिला है। लोगों ने जब शव को देखा, तो इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमाटम करवाकर परिजनों को सोंप दिया । वही पुलिस के मुताबिक युवक नशे का आदि था | व युवक के शव के पास नशे के इंजेक्शन व सिरिंज बरामद हुई है | शायद नशे के ओवर डोस की वजह से ही युवक की मौत हुई है |
सवाल ये उठता है कि इस मौत के लिए आखिरकार जिम्मेवार कौन पुलिस प्रशासन सरकार या समाज जा परिवार | बताया यह भी जा रहा है कि युवक नशे का आदि हो चूका था व इस आदत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने लग गया था | वही पुलिस द्वारा नशे को रोकने के दावे भी फ़ैल हो गये है | वही यह भी सवाल उठता है कि जहा सरकार व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रदेश में नशा मुक्ति की बड़ी बड़ी बाते कर रहे है परन्तु धरातल पर सब धराशायी है | वही सवाल यह भी उठता है कि क्या नशे की लत लगा चुके युवको को सही राह पर लाने का कोई कारागार उपाय क्यों नहीं किये जाते | निजी नशा मुक्ति केंद्र 3 महीने के ही 40000 रुपए मांग लेते है व गरीब परिवार इतनी फीस देने में असमर्थ होता है | ऐसे में सरकार को नशा मुक्ति केंद्र खोलने की और सोचना होगा |
जानकारी के मुताबिक मृतक विक्रांत उर्फ़ विक्की पुत्र पाल शर्मा की आयु लगभग 30 साल बताई जा रही है। विक्रांत उर्फ़ विक्की देवीनगर का रहने वाला था।बताया जा रहा है कि युवक के पिता भी बीमारी से जूझ रहे है | एस एच ओ अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस ने एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । मौत की वजह पोस्टमाटम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी |