कोलंग में ट्रैवलर लुढ़की, एक विदेशी महिला की मौत

You may also likePosts

( धनेश गौतम ) देश के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह मार्ग में  लाहुल-स्पीति के समीप कोलंग में सड़क दुर्घटना में एक विदेशी महिला की मौत हो गई हैं। जबकि पांच विदेशियों सहित छह लोग घायल हैं। घायलों को केलांग अस्पताल से कुल्लू के लिए रैफर कर लिया है। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई हैं।
यह घटना उस समय घटी जब अभागी महिंद्रा जाइलो ट्रैवलर जेके-10-3183 मनाली से लेह की तरफ जा रही थी तो केलांग से आगे कोलांग पहुंची और गहरी खाई में जा गिरी। घटना का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त वाहन तेज रफ्तार में जा रहा था।
मरने वाली विदेशी महिला इजराईल की बताई जा रही है और महिला के शव को फ्रिजर सुविधा में रखने के लिए मंडी अस्पताल भेजा गया है। एसपी लाहुल स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि सभी विदेशी पर्यटकों के दुत्तावास को सूचित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मनाली से छह विदेशी सैलानियों को लेकर एक टैंपो ट्रैवलर लेह के लिए निकली थी। जैसे ही उक्त टैंपो ट्रैवलर केलांग से 14 किलोमीटर दूर कोलंग के समीप पहुंची तो अचानक उक्त वाहन साथ लगी खाई में जा गिरा।
हादसा तेज गति से हुआ है या फिर कोई और कारण हैे इसकी पुलिस जांच कर रही है। गाड़ी की गिरने की सूचना जैसे ही केलांग पुलिस को मिली पुलिस का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जहां से गाड़ी लुढक़ी है न तो वहां सड़क तंग है और न ही बर्फ । ऐसे में गाड़ी खाई में कैसे गिरी यह जांच का विषय है। पुलिस के अनुसार उक्त वाहन सड़क से 800 मीटर नीचे पहुंच गई है और वाहन के परखचे उड़े हैं।
भाग नदी के किनारे पड़ी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं वाहन में सवार पांच इजराइली नागरिकों के साथ एक अमरिकी नागरिक भी शामिल था। पुलिस का कहना है कि सोमवार सुबह ही उक्त गाड़ी में सवार सभी लोगों ने अपने पास्पोर्ट व अन्य जानकारी कोकसर पुलिस चैक पोस्ट पर दर्ज करवाई है, लेकिन घटना वाले स्थल पर पुलिस को किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं।
पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में घायलों के होश में आने के बाद ही सबकी सही पहचान हो पाएगी। गाड़ी भी जेएंडके की बताई जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि सोमवार सुबह हुए हादसे में एक इजराइल की रहने वाली पर्यटक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी छह घायलों को केलांग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रैफर कर  दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं सीएमओ केलांग डीडी शर्मा ने बताया कि विदेशी सैलानी महिला के शव को मंडी भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाहुल व कुल्लू की मोरचरी में फ्रिजिंग सिस्टम न होने के कारण महिला के शव को मंडी भेजा जा रहा है। अभी तक वाहन में सवार विदेशियों में पांच की पहचान हो चुकी है। जिसमें एडवा बैन दहान इजराईल पासपोर्ट    नंबर-25538065, शहार इजराईल पासपोर्ट नंबर-22711447, इटे सिल वर्मन इजराईल पासपोर्ट नंबर- 21863344, नोया शकोटाई इजराईल पासपोर्ट नंबर-30329941, टिफनी ब्रुके युएसए पासपोर्ट नंबर-482991819 शामिल हैंं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!