दिल्ली हिमाचल और जम्मू कश्मीर में चल रहे नशे तस्करी के मामले का बड़ा भंडाफोड़ केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया है इस मामले में सिरमौर जिला के पावटा साहिब में चल रही दवा कंपनी विदित फार्मा के मालिक नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया हैं गौरतलब है की नीरज भाटिया सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं
जम्मू कश्मीर हिमाचल दिल्ली में कोडिंन बेस सिरप तस्करी का गिरोह पिछले 7 साल से कार्य कर रहा था जिसमे अब तक सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है और 34 किलो कोडिंन बेस सिरप बरामद किया जा चुका है आज इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू कश्मीर यूनिट ने नीरज भाटिया को हिमाचल से गिरफ्तार किया है तथा उसको गिरफ्तार करके श्रीनगर ले गई है
विदित कंपनी का मालिक फर्जी रूप से बनाई गई कंपनियों को एनडीपीएस एक्ट की धजिया उठाते हुए यह सामान पिछले 7 साल से सप्लाई कर रहा था जांच में यह भी सामने आया है कि हर साल फर्जी कंपनियों को 12 लाख कफ सिरप की बोतले विद्युत फार्मा का मालिक नीरज भाटिया सप्लाई कर रहा था
फाइनेंशियल जांच में यह भी सामने आया है कि कंपनी के मालिक द्वारा 3 करोड़ 65 लाख की संपत्ति भी पावटा साहिब में खरीदी गई है वहीं अन्य लोगों के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी की भी जांच जारी है बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम दो दिन से पांवटा साहब कंपनी में जांच कर रही थी अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच जारी है कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव है जिन में उन लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है जो इस कंपनी को समर्थन दे रहे थे वही इस सारे मामले में राजनीतिक लोगों की भी गिरफ्तारियां हो सकती है क्योंकि चुनाव को लेकर यह सब कुछ खेल खेला जा रहा था जिसमें हरियाणा और जम्मू कश्मीर सहित हिमाचल के चुनाव भी शामिल है