कालाअंब में विद्युत समस्या का शीघ्र होगा समाधान 22 करोड़ से बिछाई गई जमटा-कालाअंब विद्युत लाईन शीघ्र होगी क्रियाशील

 

(जसवीर सिंह हंस ) औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वर्षों से पेश आ रही विद्युत आपूर्ति की समस्या का शीघ्र ही निदान हो जाएगा जिसके लिए विद्युत बोर्ड द्वारा लगभग 22 करोड़ रूपये की राशि से जमटा से कालाअंब के लिए नई विद्युत लाईन को बिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां जिला के औद्योगिक क्षेत्रों में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं के लेकर आयोजित अधिकारियों एवं उद्यमियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी  । उन्होने कहा कि इस विद्युत लाईन को शीघ्र ही क्रियाशील कर दिया जाएगा जिससे कालाअंब में कार्यरत औद्योगिक इकाईयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी ।

You may also likePosts

उन्होने एसडीएम नाहन को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके कालाअंब में 33 केवी के विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि का चयन शीघ्र  किया जाए ताकि इस  सब स्टेशन के निर्मित होने से विद्युत आपूर्ति को सामान्य बनाया जा सके । उन्होने बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा की सभी इकाईयों का निरीक्षण किया जाए और जहां पर विद्युत लाईनें सही ढंग से बिछाई नहीं गई अथवा लाइनों के लटक जाने से किसी उद्योग अथवा मकान को खतरा बना हुआ है ऐसे स्थलों का चयन करके आवश्यक कार्यवाही तुरन्त अमल में लाई जाए ।

उपायुक्त ने बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सोलर प्लांट स्थापित करने की संभावनाओं को भी तलाशा जाए और उपयुक्तता पाए जाने वाले स्थलो की प्रोजेक्ट रिर्पोट तैयार की जाए ताकि मामला सरकार के साथ उठाया जा सके । उन्होने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कालाअंब में बायो-डाइजेस्टर शौचालय स्थापित करने के लिए आवश्यक पग उठाए जाऐं ताकि लोगों को प्रसांधन की सुविधा उपलब्ध हो सके ।उन्होने कहा कि जिला की औद्योगिक इकाईयों को रेडक्रॉस के साथ जोड़ने पर विचार किया जा रहा ताकि औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की इस पुनीत कार्य में सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके । उन्होने औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की आवश्यक मुरम्मत करने के लिए भी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए । उपायुक्त ने उद्यमियों से आग्रह किया कि औद्योगिक क्षेत्र को हरियाली लाने के लिए वनीकरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए । उन्होने कहा कि वनीकरण के कार्य के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाएगें ।

उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए कि अग्निशमन कार्यालय को उद्योग विभाग के कॉमन सुविधा केंद्र में शीघ्र स्थानान्तरित किया जाए जिसके लिए विभाग की आवश्यकतानुसार कमरे उपलब्ध करवाए जाएगें । उन्होने कहा कि इस कॉमन सुविधा केंद्र में ईएसआई  अस्पताल को स्थानान्तरित करने के लिए निदेशक ईएसआई के साथ मामला उठाया जाएगा ताकि उद्योगपतियों को एक ही छत के निचे सभी सुविधाऐं उपलब्ध हो सके।महाप्रबन्धक  उद्योग संजय कंवर ने बैठक में आए सभी अधिकारियों व उद्यमियों का स्वागत किया तथा बैठक में औद्योगिक विभाग से जुड़े सभी मामलों को क्रमवार प्रस्तुत किया गया ।बैठक में एसडीएम नाहन विवेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उद्यमियों ने भाग लिया ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!