आज हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ उपायुक्त सिरमौर के कार्यालय में अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आने वाले समय में जिला सिरमौर और नाहन विधानसभा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ती और बिजली की गुणवता को बेहतरीन करने के लिए श्री जय राम ठाकुर की सरकार से निरन्तर प्रयास कर रही है। जिला सिरमौर के विद्युत वृत के माध्यम से विद्युत की आपूर्ती को और गुणवता को बेहतर करने के लिए 19 करोड की योजना बना कर बोर्ड से स्वीकृती हेतु प्रेषित कर दी गई है।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के अन्तर्गत नाहन मण्डल के अन्तर्गत 9.70 करोड़ का कार्य स्वीकृत करवाया गया है। जिसमें विभिन्न स्थानों पर बिजली की तारों को तथा विद्युत स्पलाई के सुधार हेतु व्यय किए जाऐंगे। नाहन विधानसभा क्षेत्र में उक्त योजना का शुभारम्भ 17-10-2018 को जमटा से किया जाएगा। पिछले 9 माह की छोटी सी अवधि के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र 10 नए टान्सफारर्मर लगाए जा चुके है तथा 31-3-2019 तक 22 नए ट्रान्सफारमर स्थापित किए जाऐंगे जिन पर लगभग 3 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी।
इसी प्रकार नाहन विधानसभा क्षेत्र में 8 ट्रान्सफारमर की क्षमता को बढाया जा चुका है और 14 ट्रान्सफारमर की क्षमता को 31-12-2018 तक बढाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार सिंगल फेस लाईन को 3 फेस लाईनों में बदलने का कार्य प्रगती पर चल रहा है। जिसमें 17 स्थानो पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 45 स्थानों पर यह कार्य किया जाना है। लाईनों की क्षमता को बढाने के कार्य में 60 लाख रूपये व्यय किए जा चुके है और इसके अतिरिक्त 2 करोड रूपये और व्यय किए जाऐगे।
इसी प्रकार धौलाकुआं सब स्टेशन की क्षमता को 2’6.3 से बढाकर 2’10 अर्थात 20 एम.वी.ए. किया जा रहा है जिस पर 1.25 करोड़ रूपये आना है। इसी प्रकार मोगीनन्द में 11 केवी का नया फिडर 40 लाख रू0 लागत से बनाया जा रहा है। इस प्रकार 9 माह की छोटी सी अवधि में विद्युत की गुणवता बढाने की दिशा में सक्षम प्रयास किए गए है। इस अवसर पर अधिक्षण अभियन्ता मनोज उपरेती, अधिशाषी अभियन्ता नाहन श्री राकेश कपूर, अधिशाषी अभियन्ता पांवटा दर्शन सिंह नाहन विधानसभ क्षेत्र के अन्तर्गत एस.डी.ओ. और जेई उपस्थित थे।