प्रदेश विधुत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी हिमाचल कंडक्टर फीडर में 29 जनवरी, 2019 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे फोरलेन कार्य के दृष्टिगत लिया गया है। यह जानकारी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत आंजी व इसके आसपास के क्षेत्रों में 29 जनवरी, 2019 को प्रात: 10.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।