राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धौलाकुआं पांवटा के द्वितीय खण्ड का लोकार्पण सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष और उद्योग, तकनीकी शिक्षा मंत्री, बिक्रम सिंह ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिस पर 3 करोड़ 75 लाख की राशि की व्यय की गई । इस भवन का निर्माण कार्य भारत दूरसंचार निगम द्वारा किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि पांवटा बहुतकनीकी संस्थान में आगामी शैक्षणिक सत्र से ऑटोमोबाईल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की कक्षाऐं आरंभ की जाएगी ताकि इस क्षेत्र के युवाओं को अपने घरद्वार पर ऑटोमोबाईल और इलेक्ट्रिकल विषय में डिप्लोमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होने कहा कि इन दोनोें विषय में 60-60 सीटों का प्रावधान किया गया है और इन पाठयक्रमों केे लिए आवश्यक मशीनरी खरीदने के लिए एक करोड़ 90 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है ।
उन्होने कहा कि पॉलटेकनीक कॉलेज एक ऐसा संस्थान है जिसमें तकनीकी शिक्षा ग्रहण करके युवा स्वाबलंबी बनते है । उन्होने श्रम एवं रोजगार विभाग को निर्देश दिए कि जिला में स्थापित उद्योगों में 70 प्रतिशत हिमाचली युवाओं को रोजगार सुनिश्चित किया जाए तथा उद्योगों में कार्य करने वाले सभी कामगारों को आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाए ताकि सभी कामगारों को तय निर्धारित मजदूरी मिल सके । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना आरंभ की गई है जिसमें युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए उदारता से ऋण व अनुदान प्रदान किया जा रहा है ।
बिक्रम सिंह ने बंद पड़ी चूने की खानों के बारे बोलते हुए कहा कि इस बारे भारत सरकार के साथ मामला उठाया गया है और उमीद है कि इस क्षेत्र में शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम आने वाले है जिससे शिलाई क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा । उन्होने बहुतकनीकी संस्थान की सड़क को पक्का करने के लिए 35 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बहुतकनीकी संस्थान की सड़क को पक्का करने के लिए धनराशि स्वीकृत करने का आग्रह किया । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल नाहन निर्वाचन क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है और दस माह के छोटे से कार्यकाल में करोड़ों की योेजनाऐं सरकार द्वारा नाहन निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्वीकृत की है ।
पांवटा के विधायक ने उद्योग मंत्री से कहा कि जिला और विशेषकर पंावटा क्षेत्र में खाद्यान्न पर आधारित उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाऐं मौजूद है तथा इस क्षेत्र में खाद्यान्न और फलों पर आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए विशेष पग उठाए जाऐं ।
हिप्र नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री बलदेव तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने बजट में तीस नई योजनाओं को शामिल किया गया है जिसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार द्वारा आरंभ कर दिया गया है । उन्होने कहा कि शिलाई क्षेत्र में चूने की अनेक खाने बंद पड़ी है जिन्हें आरंभ करने के आवश्यक पग उठाए जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके ।
इससे पहले उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल एवं पूर्व प्रधान रतन लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के द्वितीय खण्ड के लोकार्पण करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर निदेशक तकनीकी शिक्षा श्री शुभकरण सिंह, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, पांवटा भाजपा के मण्डलाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।