नाहन शहर की मनोरम सैरगाह विल्ला राऊड में फिट इडिया मूवमैंट के अतंर्गत शीघ्र ही ओपन एयर जीम व एक्वाप्रैशर ट्रैक का प्रावधान किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर.के. परूथी ने आज नाहन शहर की सैरगाह विल्ला राऊड में पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।
डॉ0 परूथी ने कहा कि प्रत्येक परिवार को कम से कम एक पौधा लगाना आवश्यक है। सैरगाह विला राऊड में सौ से अधिक औषधीय तथा ऑक्सीजन देने वाले पौधो का रोपण किया गया, जो कि नाहन शहर वासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है जिसके लिए लोगों को इनडोर और आऊटडोर भी ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध और प्रदूषण मुक्त बन सके । उन्होने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक को अपना रचनात्मक योगदान देना होगा और शहर में स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का रूप देना होगा ताकि शहर का वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ बन सके।
उन्होनें कहा कि जो कोई पौधा रोपण करना चाहता है वे प्रशासन से आवेदन कर फ्री में पौधे ले सकता है उन्होने लोगो से पंचवटी लगाने की अपील की तथा जिन लोगो के पास पौधा रोपण के लिए जगह कम हो वे त्रिवेणी पौघा रोपण कर सकते है जिसमें पीपल, नीम व बरगद के पौधे रोपण सकते है जो कि शुद्ध वायु व औषधीय गुणो के लिये प्रसिद्ध है।
इससे पहले उन्होने एचडीएफसी बैक जिन्होने इस कार्यक्रम में पौधो का प्रायोजन किया व वैली आर्यन उद्योग को पौधो की रक्षा के लिये ड्रम देने पर उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र ठाकुर, पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा. एस.सी. जोशी व समस्त समिति के सदस्यों के अतिरिक्त एनसीसी कैडेट के अधिकारी व बच्चे उपस्थित थे।