गौरतलब है कि दिनांक 11.11.2020 को विरेन्द्र चौहान निवासी हलांह, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना सदर नाहन में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बहन को सूर्याकान्त (पुलिस आरक्षी) ने आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की है। जिस पर पुलिस थाना नाहन में अभियोग संख्या 89/20 निम्न धारा 307 आईपीसी आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया था।
पीड़िता विनिता ठाकुर चाइल्ड हेल्प लाइन में काम करती थी विनीता ठाकुर महिलाओं तथा बच्चों के उत्थान के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार कार्य करने में जुटी हुई थी तथा 21/11/2020 को उसका विवाह होना तय हुआ था बताया जा रहा है कि पीड़िता आरोपी के घर अपनी शादी का कार्ड देने गई थी जहां पर आरोपी ने पेट्रोल छिड़क कर उनको आग लगा दी पीडिता की मौत के बाद पुलिस मामले में हत्या की धारा लगाकर कानूनी कार्रवाई करेगी
पीड़िता का पी0जी0आई0 चण्ड़ीगढ़ में ईलाज चल रहा था, जिसकी आज दिनांक 22.11.20 को ईलाज के दौरान पी0जी0आई0 चण्ड़ीगढ़ में मौत हो गई हैं। पुलिस दल को पीड़िता का पोस्टमार्टम करवाने हेतू पी0जी0आई0 चण्ड़ीगढ़ रवाना किया गया हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है पुलिस जांच कर रही है कि आखिर आरोपी ने ऐसा क्यों किया वहीं आरोपी को सस्पेंड किया जा चुका है