पावटा साहिब : नगरपालिका के उपाध्यक्ष व अध्यक्षता के पति की पैसे लेते वीडियो वायरल

( जसवीर सिंह हंस )  भ्रष्टाचार के लिए बदनाम हो चुकी पावटा साहिब की नगर पालिका में एक और नया खुलासा हुआ है नगरपालिका के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा व अध्यक्षता कृष्णा धीमान के पति शशि दिमाग की एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गई है वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह नगरपालिका अब तक की सबसे भ्रष्ट नगरपालिका मानी जा रही है

https://youtu.be/lSUQq5Izejs

मिली जानकारी के अनुसार एक सफाई ठेकेदार जिसका नाम प्रेम बताया जा रहा है जो कि सहारनपुर निवासी है  उसको पावटा साहिब के वार्डों में सफाई का ठेका आवंटित किया गया था परंतु नगरपालिका के उपाध्यक्ष व अध्यक्षता के पति ने गड़बड़ घोटाला कर कर सफाई के ठेके में अपनी कमीशन फिक्स कर दी तथा हर महीने उससे ₹15000 की मांग की जिसके बाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन संजय सिंघल के इशारे पर ठेकेदार ने रिश्वत देते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष नवीन शर्मा व अध्यक्षता के पति शशि धीमान की एक वीडियो बना ली जिसके बाद 15 दिन तक की है वीडियो दबा कर रखी गई बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन ने भी अपने को शर्तें मनवाने के लिए डिमांड रखी हुई थी जिस कारण वह वीडियो वायरल नहीं कर रहे थे परंतु दबाव बढ़ता देख उन्होंने गत दिवस क्या वीडियो वायरल कर दी

वहीं इस मामले में नगरपालिका के ईओ का कहना है कि अगर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं इस मामले में डीएसपी विजिलेंस तेजेंद्र सिंह का कहना है कि खाली वीडियो वायरल होने से विजिलेंस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती और यदि अब शिकायत आती है और क्योंकि मामला संज्ञान में आया है क्या वीडियो काफी पुरानी है इसलिए शिकायत करते को पैसे देने के 1 हफ्ते अंदर ही शिकायत करनी पड़ती है इसलिए विजिलेंस में यदि कोई शिकायत आती है तो जांच करेंगे |

वहीं इस मामले में उपाध्यक्ष नवीन शर्मा का कहना है कि यह सारी साजिश  संजय सिंगल द्वारा अपनी कुछ अनैतिक मांगे मनवाने के लिए की जा रही है तथा उन्होंने कहा कि संजय सिंघल ने एक दुकान पर अवैध कब्जा किया हुआ है | उपाध्यक्ष नवीन शर्मा का  कहना है कि उनको बदनाम करने के लिए यह सारी साजिश की जा रही है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!