(जसवीर सिंह हंस ) मोदी ने वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए बोले की जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री को हटाना चाहिये |उन्होंने वीरभद्र सिंह को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए कोर्ट के चक्कर मार रहे है भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस उनको कैसे हटाएगी | क्यूंकि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी खुद भ्रष्टाचार के मामले में नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर चल रही है |
विशाल रैली को समोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था परन्तु भाजपा की सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार खत्म हो गया है हिमाचल के साथ मेरा लगाव रहा हिमाचल ने मुझे भरपूर प्यार दिया जनता का आने के लिए धन्यवाद किया |
एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिलासपुर के लोगों ने कृषि क्रांति लाने में बलिदान दिया।भाखड़ा बांध बिलासपुर के लोगों की ही देन है। इसी से किसानों ने देश में अन्न के भंडार भरे। भाखड़ा बांध की वजह से हरियाणा पंजाब हरा भरा हुआ। प्रदेश में ट्रॉमा सेंटर होने से अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश में हादसे होते हैं। बसें खाई में गिरती हैं और उन्हें इलाज न मिलने से उनकी मौत हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हिमाचल में आने वाले टूरिस्टों की आमद बढ़ेगी।
– 1300 करोड़ से बनेगा एम्स और यह स्पेस ऑफ आर्ट से कम नहीं होगा। 3000 से ज्यादा लोग एक साथ काम करेंगे। लोगों को रोजगार मिलेगा।पीएम मोदी ने इंद्रधनुष टीकाकरण मिशन के लिए जेपी नड्डा की तारीफ की।मिशन इंद्रधनुष के तहत पीएम ने लोगों से अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने की अपील की। IIIT शिक्षा का धाम बनेगा। IIIT का मतलब आधुनिक हिमाचल का शिलान्यास हुआ। तकनीक के माध्यम से नौजवान देश का भविष्य संवारेंगे।
कंदरोड़ी में स्टील प्लांट सात साल तक लटका रहा। विभाग आपस में उलझते रहे। पहले एक सरकार में अनेक सरकारें थीं और रिमोट से चलने वाली दूसरी सरकार। इस वजह से स्टील प्लांट लटका रहा। अब प्रोडक्शन चालू करवा दिया है। इसे मैं हिमाचल की जनता को अर्पित करता हूं।40 साल से लटका रहा वन रैंक वन पेंशन। चुनावों के दौरान मैंने मंडी में घोषणा की थी कि हम वन रैंक वन पेंशन देकर रहेंगे। मेरे लिए देश का जवान प्राथमिकता है।
-सर्जिकल स्ट्राइक से सेना ने दिखा दिया हम भी किसी से कम नहीं है। हिमाचल वीरों की धरती है।हिमाचल में 13 प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं जिन पर केंद्र सरकार 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। पीएम मोदी बोले इन दिनों हिमाचल में जमानती सरकार चल रही है। इससे पहले पीएम के हेलीकाप्टर ने लुहणू क्रिकेट ग्राउंड में लैंड किया। लुहणू क्रिकेट ग्राउंड में एक साथ तीन हेलीकॉप्टरों की लैंडिग हुई।
यहां पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और महेंद्र धर्माणी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पीएम मोदी को हिमाचली टोपी और शाल भेंट कर सम्मानित किया। पीएम ने एम्स का शिलान्यास किया और इसके बारे में अफसरों से जानकारी ली।