(नीना गौतम )मनाली विधानसभा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि मनाली विधानसभा कांग्रेस कमेटी 24 फरवरी सोमवार को बढ़ती हुई महंगाई व टोल प्लाजा तथा अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर मनाली में विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली के डोहलू नाला में एनएचएआई द्वारा जो टोल प्लाजा लगवाया गयाहै उसका मनाली कांग्रेस ने पहले दिन से ही इसका विरोध किया था और जिलाधिश महोदय को ज्ञापन सौंपा था प्रशासन व स्थानीय मंत्री महोदय ने सभी प्रभावितों को आश्वासन दिया था कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
लेकिन खेद की बात है कि आज तक इसका कोई हल नहीं निकाला गया स्थानीय लोगों को टोल फ्री कर राहत नहीं दी गई। शर्मा ने कहा कि गत दिनों केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस पेट्रोल डीजल, खाद्यान्नों, कीटनाशक दवाइयों, खाद आदि अन्य चीजों में भारी वृद्धि की गई थी। शर्मा ने कहा कि वामतट मार्ग सहित सभी लिंक सड़कों का बुरा हाल है। जगह-जगह सड़क पर गडडे पड़े हुए हैं। जिससे हादसो की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का काम भी ठंडे वसते में है मनाली विधानसभा के अनेकों गांव अभी भी सड़क सुविधा से वंचित है।
वहीं, छींप का मनाली सोलंग पुल नेहरू कुंड वामतट मार्ग के छाकी नाला पुल, जगतसुख समेत सभी पुलों के निर्माण का कार्य रूका हुआ है। फोरलेन के निर्माण पर भी सवाल उठते हुए उन्होंने कहा की कई जगह ब्लैक स्पॉट है। जिन्हें जल्द ठीक किए जाने की जरूरत है। वहीं, घाटी केबागवानों के लिए खाद के दामों में भारी वृद्धि और कीटाशकों पर दी जानेवाली सब्सीडी को खत्म कर दिया गया है। जिससे बागवानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ने कहा इन सभी समस्याओं को लेकर मनाली विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी एसडीएम मनाली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन ज्ञापन भी देगी। शर्मा ने कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनो व कांग्रेस जनो और आम जनता से अनुरोध किया है कि जनहित में मनाली कांग्रेस का सहयोग करें।