जिला सिरमौर के सभी छः विकास खण्ड़ो की 29 ग्राम पंचायतों में आगामी 5 जून, 2018 को विशेष ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस आश्य की अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने जिला सिरमौर के सभी विकास खण्डो में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि वह 5 जून, 2018 को विशेष ग्राम सभा की बैठक में अपने-अपने वृत की ग्राम पंचायतों में मनरेगा तथा विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत एक जल संग्रहण टैंक जिसकी क्षमता 50 हजार से एक लाख लीटर की हो उसका मॉडल तैयार करने के लिए प्रस्तावनाएं ग्राम सभा की बैठक में रखे।
उन्हांेने बताया कि यह विशेष ग्राम सभाएं पांवटा साहिब विकास खण्ड़ की ग्राम पंचायत अम्बोया, पोका, बनौर, बडवास, ठोन्ठा जाखल, शरलीमानपुर, बोकालापाब, टटियाणा, कान्डो च्योग जबकि विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत कटाह शीतला, नेहर स्वार, बिक्रमबाग, मात्तर, सुरला तथा चाकली में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार राजगढ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत हाब्बन, राणाघाट तथा थौड निवाड तथा विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत कोटी धीमान, नौहराधार, माईना घडैल, भवाई तथा चाड़ना में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अशयाडी, क्यारी गुन्डाह, मिल्लाह, कोटी उतरउ जबकि पच्छाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुरला जनोट तथा बाग पशोग में आयोजित की जाएगी।