पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र कि गोरखूवाला पंचायत में एक वृद्ध विधवा महिला टूटी दीवारों और छत के साथ जीवन जीने के लिए मजबूर है ऐसे में समाजसेवी और उद्योगपती मनीष तोमर ने इस महिला की सुध ली है।
गोरखुवाला ग्राम पंचायत के खोड़ोवाला भूड़ में एक विधवा वृद्धा के पास टूटी दीवारें और टूटी छत के अलावा कुछ नहीं है। लेकिन किसी की भी नजर इस बेसहारा पर नहीं पड़ी पंचायतों में होने वाले विकास भी गरीबों तक नहीं पहुंच पाते वर्षों बाद भी न तो छत मिल पाई और ना ही दीवारें पक्की हो पाई है अब इसका सपना हो सकता है साकार हो जाए।
वृद्धा की हालत इतनी खराब है ना तो उसके पास खाने के लिए कुछ है और ना ही पीने के पानी की सुविधा है। लाचार और बेबस वृद्ध महिला के पास दो वक्त की रोटी के भी लाले हैं।
वही वृद्धा ने बताया कि ग्राम पंचायत के एक सत्ताधारी नेता ने मशीन लगाकर उनका शौचालय भी गिरा दिया है। लाचार महिला के सामने भाजपा सरकार की व्यवस्था का डंडा इस वृद्ध महिला पर चलता दिखाई दे रहा है।
वहीं समाजसेवी मनीष तोमर ने मौके पर पहुंचकर वृद्धा महिला से बात की और अवशासन दिया कि उनका मकान जल्द से जल्द बना दिया जाएगा और साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
वही मनीष तोमर ने बताया कि मकान को बनाने के लिए ईटों का ट्रैक्टर, सीमेंट मौके पर पहुंच गया है जल्द से जल्द मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा सत्ता सदा के लिए नहीं होती जो लोग सत्ता में रहकर गरीबों पर दया नहीं कर पाते वह सदा के लिए लोगों के मन से उतर जाते हैं उन्होंने कहा कि हमें लगता है पंचायतों में प्रधान स्वयं ऐसी गरीब महिलाओं तक जाकर उनकी सुध लें और उन्हें नीतिगत तरीके से मकान और जो सुविधाएं उनका हक है वह बना कर दें