कोई भी हो मज़बूरी वोट डालना जरूरी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त की मतदाताओं से अपील

You may also likePosts

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा चुनाव के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने का भी आग्रह किया है । उपायुक्त द्वारा मतदाताओं को – कोई भी हो मतबूरी-वौट डालना जरूरी का भी नारा दिया ।
  उन्होने बताया कि लोकतंत्र में लोगों द्वारा सरकार का गठन किया जाता है और लोगों को मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी में अपना रचनात्मक सहयोग देना चाहिए । उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार चुनाव में वीवीपेट का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस बारे मतदाताओं को जानकारी बूथ स्तर पर दी गई । उपायुक्त ने  आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे कर लिए गए है तथा सभी मतदन पार्टियां गत सांय अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहूंच गई है और मतदान पार्टियों द्वारा पोलिंग बूथ स्थापित किए जा रहे है । उन्होने बताया कि 9 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा ।
उन्होने जानकारी दी कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न संचार माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा विभिन्न स्कूलों में पांच हजार संकल्प पत्र और दस हजार से अधिक जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील के पंफलेट, होर्डिंगज, स्टीकर, मतदाताओं को वितरित करके वीवीपेट की जानकारी दी गई  । इसके अतिरिक्त सोशल मिडिया के माध्यम से भी द ग्रेट खली और सीता गोसाई का संदेश भी पहूंचाया गया । इसी प्रकार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए र्वीिडयो सीडी बनाकर दर्शाया गया जिसमें लोक गायक दिनेश शर्मा का सुणों लोको सारे छोरू- वोट डालने जांदे छोरू  काफी लोकप्रिय हो रहा हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्र में दो-दो महिला बूथ स्थापित किए गए है  जिनमें महिला कर्मियों को ही तैनात किया गया है  । इसके अतिरिक्त दस पोलिगं बूथ पर वैब कास्टिंग भी की जाएगी । उन्होने बताया कि  जिला में किए गए चुनाव प्रबन्धों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 342356 मतदाता है जिनमें 180860 पुरूष और 161496 महिला मतदाता शामिल है । उन्होने जानकारी दी कि जिला में कुल 538 मतदान केंद्र व दो अतिरिक्त मतदान केंद्र  स्थापित किए गए है  जिनमें से 77 संवेदनशील और 39 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है । उन्होने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है । उन्होने मुख्य चुनाव अधिकारी को बताया कि जिला में स्थापित सभी मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली और शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अतिरिक्त शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए 41 व्हीलचेयर का प्रावधान किया गया है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!