( नीना गौतम ) निरमंड के बड़ाघर नामक स्थान और एक वृद्ध की पांव फिसलकर गिरने से मौत हो गयी है। मृतक की पहचान लाल दास पुत्र दौलत राम उम्र 60 वर्ष निवासी बड़ाघर जाओं के रूप में हुई है। एसपीकुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक लाल दास के लड़कों के बयान के मुताबिक लाल दास शनिवार रात अपने पड़ोस में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था और रात को जब वह खाना खा कर वापिस आ रहा था तो घर से करीब 10 मीटर ही दूर पैर फिसल कर गिर गया।
जिसे सुबह लाल दास के लड़कों ने देखा और उठाने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनों ने लाल दास को इलाज के लिए सिविल अस्पताल निरमंड लाया जहां चिकित्सकों ने लाल दास को मृत घोषित कर इसकी सूचना निरमंड पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और इसका पोस्टमार्टम करवाकर बिसरा और खूनकी जांच के लिए सेम्पल प्रयोगशाला भेज दिए। जबकि परिजनों ने लाल दास की मौत और किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।