सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर श्री बसन्त वर्मा की अध्यक्षता में आज संगडाह की ग्राम पंचायत अंधेरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के स्थानीय लोगों को कानून के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई । इस अवसर पर श्री बंसत वर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि हर व्यक्ति को कानून की आधारभूत जानकारी होना अति आवश्यक है जानकारी के अभाव व आर्थिक रूप से सक्षम न होने की वजह से बहुत से लोग अपने अधिकारों हेतु न्यायालय तक नही पहूंच पाते है।
उन्होने बताया कि इस विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन का उददेशय लोगो का कानून संबधी ज्ञानवर्धन के साथ-साथ यह जानकारी पहुंचाने का प्रयास भी है कि विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा पात्र व्यक्तियांे महिलाआंे, बच्चों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्गों तथा निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है जबकि सामान्य वर्ग के लोगांे को जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम है, और वरिष्ठ नागरिक जिन की आयु 60 वर्ष से अधिक हो तथा सालाना आय 2 लाख से कम हो तथा एचआईवी या एड्स से पीड़ित व्यक्ति को ंसादे कागज पर विधिक साक्षरता प्राधिकरण को आवेदन करने पर निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा न्याय शुल्क, याचिकाओं और दस्तावेजों को तैयार करने में खर्च की सुविधाएं, गवाहों को बुलाने पर होने वाले खर्च, मुकदमों से संबंधित खर्च और मुफ्त कानूनी सेवा मंे किसी मुकदमे में कानूनी सलाह आदि की निःशुल्क कानुनी सेवा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि किसी भी तरह के अन्याय को सहन करना व देखना भी कानुनी अपराध है। इससे पूर्व अधिवक्ता अनु शर्मा ने दिवानी प्रक्रिया, दहेज प्रथा, बाल संरक्षण व घरेलु हिंसा धारा 125 जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करती है संबंधी कानुनी जानकारी दी तथा अधिवक्ता सौरव महिन्द्रा ने 138 एनआईसी एक्ट व मोटर वहीक्ल एक्ट बारे लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर मंे तहसीलदार आत्मा राम ने राजस्व संबंधित जानकारी लोगों को दी। उन्होंने दानो तरह की तकसीमों संबन्धी जानकारी लोगो को दी तथा कहा कि खानगी तकसीम सबसे अच्छी प्रक्रिया है जिसमें समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा बनाऐं जाने वाले प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ओबीसी व बेरोजगार प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी। इस मौके पर पंचायत प्रधान पदमा देवी, तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय की रेखा वर्मा व पंचायत के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।