हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा (Himachal By Elections) की छह सीटों पर उपचुनाव के नतीजों के लिए काउटिंग जारी है. हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग हुई थी. अब तक के नतीजों में कांग्रेस तीन सीटों पर उपचुनाव जीत चुकी है. लाहौल स्पीति, सुजानपुर और गगरेट में जीत मिली है. बाकी पर काउटिंग जाती है. फिलहाल, सभी सीटों पर कांटे का मुकाबला चल रहा है. अहम बात है कि लाहौल घाटी से आजाद मारकंडा चौंका रहे हैं. लेकिन अब कांग्रेस आगे हो गई है. भाजपा दो और कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है.
जानकारी के अनुसार, मंडी, शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा सीटों पर कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह, आनंद शर्मा जैसे धुरंधुर एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. वहीं, विधानसभा की छह सीट बड़सर, गगरेट, कुटलेहड़, लाहौल स्पीति, धर्मशाला और सुजानपुर में उपचुनाव हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से ज्यादा लोगों की नजरें उपचुनाव पर है. क्योंकि इसके नतीजे प्रदेश की सिसायत में अहम रोल रखते हैं. यहां पर नतीजों के बाद सियासी हलचल भी देखने को मिल सकती है.