पावटा साहिब मैं 43 डिग्री टेंपरेचर पर मुख्यमंत्री के करीबी नासिर रावत को लाभ पहुंचाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा शटडाउन करवाया गया। मेरी जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने नेशनल हाईवे पर काम लिया हुआ है जिसको जल समाप्त कर कर उसने अपने बिल की पेमेंट करवानी है वही देर रात 10:00 तक बुजुर्ग बच्चे ओर बीमार लोग पूरा दिन गर्मी मे परेशान रहे वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के एक्स ई एन और एसडीओ की मिलीभगत से ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए यह कट लगाया गया था
इस दौरान बद्रीपुर सबस्टेशन में दर्जनों लोगों ने 13 घंटे बाद करीब रात के 10:00 बजे विद्युत विभाग मुरादाबाद के नारे लगाए इस दौरान एक्स ई एन और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने लोगों को शांत करने की बजाय और अधिक गुस्सा दिलाने के लिए उकसाया इस दौरान एक्स ई एन और एसडीओ ने कहा कि जब-जब नेशनल हाईवे शटडाउन के लिए कहेगा हम शटडाउन देंगे चाहे गर्मी हो या सर्दी।