कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्ग पांवटा साहिब के सभी वार्डो में नगर पालिका परिषद के माध्यम से सुधार का लक्ष्य रखा गया है, जिसके मद्देनज़र गांधी जयंती के उपलक्ष पर सर्वप्रथम आज से वार्ड न० 1 में सफाई तथा सुधार कार्य आरम्भ किये जा रहे है ।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब के वार्ड न० 1 में पौधा रोपण किया । उन्होने पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
उन्होंने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत पांवटा साहिब के प्रत्येक वार्ड के पार्कों में पौध रोपण किया जाएगा व उनका सौन्दर्यकरण किया जाएगा
उन्होने कहा कि पार्कों में बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त वार्डों की नालियों को साफ किया जाएगा व वार्डों में अन्य सुधार कार्य किए जाएगें। इस अवसर पर उन्होंने स्वंसेवी संस्थाओं का उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के सफाई कर्मचारी शशि बाला, वन्दना देवी, सुनीता देवी ,सुमन देवी, रंजू देवी, प्रेमलता, ज्योति, देवेन्द्र, अशोक कुमार, मदन व मनीष को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने सफ़ाई टीम के साथ साथ जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों, को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तद्पश्चात उन्होंने मौजूद गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय निवासियों, अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ मिल कर पांवटा साहिब के वार्ड न० 1 में सफाई अभियान चलाया ।
इस अवसर पर एस.डी. एम. विवेक महाजन ने कहा कि एकीकृत वार्ड सुधार कार्यक्रम, कायाकल्प में सभी मिल कर अपने वार्ड को सुन्दर बनाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कोविड वेक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल टीम भी मौजूद रही ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह विक्का नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उप अध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, नगर पालिका परिषद के पार्षदों सहित तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, उप तहसीलदार एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद आर.एस. बेदी व स्वंसेवी संस्थाओं के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।