Khabron wala
सोलन जिले के शमरोरोड पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महानाला गांव में एक अभूतपूर्व और चौंकाने वाली घटना को जन्म दिया है। यहां एक महिला के घर में जमीन से पानी की जलधाराएं फूट पड़ी हैं, जिससे आवास में चारों तरफ पानी नजर आ रहा है। मानाे काेई पानी का महल हाे।
बता दें कि लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण घर की जमीन में इतना पानी भर गया कि उसमें से कई स्थानों पर प्राकृतिक जल स्रोत ही उत्पन्न हो गए। स्थिति इतनी भयावह है कि घर के अंदर बने कमरे का फर्श फट गया और वहां से भी तेज धार के साथ पानी निकल रहा है।
घर की बालकनी एक छोटी नहर का रूप ले चुकी है, जहां लगातार पानी बह रहा है। वहीं परिवार दोमंजिला भवन में दूसरे फ्लोर पर रह रहा है। यह घटना लगातार हो रही बारिश और जलभराव की गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है। हालांकि भवन अभी पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी तरह का नुक्सान भवन को नहीं पहुंचा है।