शादी से वापस लौट रहे लोगों की कार पैरापिट से टकराई, 2 की मौ*त

Khabron wala

सोमवार देर शाम हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हमीरपुर-शिमला हाईवे के ऊपर टियाले-दे-घट के पास एक कार पैरापिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 5 लोग सवार थे। जो एक विवाह समारोह में भाग लेकर चमनेड़ ग्राम से वापस धगोटा आ रहे थे लेकिन भोटा से 4 किलोमीटर दूर शिमला-पठानकोट हाईवे के टियाले-दे-घट के पास एक कार पैरापिट से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार में बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों (3 महिला व 2 पुरुष) को तुरंत मैडीकल कालेज हमीरपुर भेजा गया। घायलों में दुनी चंद (90) व रघुवीर (70) निवासी अमनेड़ की मौत हो गई।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!