Khabron wala
रामपुर उपमंडल के तहत बारहबीश क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुहल के गांव तलाई निवासी धर्मदासी (56) पत्नी तारा चंद की इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे खेत में काम के दौरान पैर फिसलने से वह खाई में गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देओठी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर छुट्टी पर होने से कोई उपचार नहीं मिला। फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तकलेच ले गए, वहां भी चिकित्सक अनुपस्थित था। आखिरकार रैफरल अस्पताल रामपुर पहुंचे, जहां उपचार शुरू होने से पहले ही घायल महिला ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि समय पर प्राथमिक उपचार मिला होता तो जान बच सकती थी। इस घटना ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी और मंडल अध्यक्ष नरेश चौहान ने विधायक पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं। डॉक्टरों की कमी से जनता जिंदगी गंवा रही है। भाजपा नेताओं ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच और तत्काल सुधार की मांग की।









