महिला ने उफनती सतलुज नदी में लगा दी छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

Khabron wala 

हिमाचल के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने उफनती सतलुज नदी में छलांग लगा दी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर महिला की तलाश में जुट गई है। मामला बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दतनगर क्षेत्र में शुक्रवार को सामने आया है।

महिला ने लगाई सतलुज में छलांग

मामले में एक महिला के सतलुज नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी। जिसके चलते महिला सतलुज की उफनती लहरों में कुछ ही क्षणों बाद लापता हो गई। इस खबर से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। महिला की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है, जो घुमारवीं क्षेत्र की निवासी हैं और अश्वनी सांख्यान की पत्नी हैं। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को रेखा देवी को दतनगर पुल के समीप देखा गया था, जिसके कुछ समय बाद वह सतलुज नदी में लापता हो गईं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला ने खुद नदी में छलांग लगाई हो, हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा आपदा प्रबंधन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि रेखा देवी की तलाश के लिए विशेष गोताखोर दल को बुलाया गया है और नदी में तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की संभावित वजहों का पता लगाया जा सके। स्थानीय प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए है। रेखा देवी के अचानक लापता होने की खबर से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा इलाका सदमे में है। कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तलाश में सहायता करने की कोशिश की।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखने की अपील की है। नदी में जलस्तर अधिक होने और तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैंए लेकिन टीमें लगातार प्रयासरत हैं।

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!