पांवटा-साहिब में रंजन देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी गंगौरा , डाकघर राहटाचोमो, तहसील किशनगंज, जिला मधेपुरा बिहार हाल किराएदार पूरन सिंह निवासी शुभ खेड़ा,उम्र 27 वर्ष महिला द्वारा शुभखेड़ा अपने किराए के कमरा के टॉयलेट में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है।
बताया जा रहा है कि महिला की बेटी कहीं चली गई थी तथा आज उसका फोन आया इसके बाद महिला वह उसके पति की आपस में बहस हो गई इसके बाद पति सोने चला गया तथा महिला ने आत्महत्या कर ली वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू करदी है कल शाम का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा इसके बाद मौत के असली कर्म का पता चलेगा मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है