हैवान बनी महिला टीचर! नंगाकर बच्चे की कांटेदार झाड़ियों से की पिटाई, दांत निकालते रहे साथी, VIDEO भी बनाया, हुई सस्पेंड

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में एक महिला टीचर स्कूल में हैवान बन गई और एक बच्चे को नंगाकर कंटीली झाड़ियों से उसकी पिटाई कर दी. यहां तक कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद अब महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक स्कूल गवाना (केंद्र कुटारा) की मुख्य अध्यापिका रीना राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

महिला हेड मास्टर रीना राठौर ने स्कूल में एक छात्र के पहले कपड़े उतरवाए और फिर कांटेदार झाड़ी (Prickly Bush) से उसकी लगातार पिटाई करती रही. इस दौरान कमरे में चार पांच लोग और भी साथ थे. लेकिन वो दांत निकालते रहे.

अपने आदेश में शिक्षा विभाग ने लिखा कि इस कृत्य को बच्चों के निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE Act, Section 17) तथा सरकार के निर्देशों का गंभीर उल्लंघन किया गया है. जे कु शिक्षा विभाग के अनुसार, यह आचरण केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 के नियम 3(1) के तहत गंभीर कदाचार (Gross Misconduct) की श्रेणी में आता है.

ऐसे में उप निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा (शिमला) ने रीना राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. फिलहाल, सस्पेंशन के दौरान उनका मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, सराहन (शिमला) रहेगा.. इस दौरान उन्हें वहां से बिना पूर्व अनुमति के बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. आदेश की प्रतिलिपि निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग शिमला, जीएसएसएस कुटारा के प्रधानाचार्य तथा बीईईओ रोहड़ू व सराहन को सूचना व आगे की कार्रवाई के लिए भेजी गई है.

वीडियो के अनुसार, मैडम बच्चे के साथ कांटेदार झाड़ियों से बच्चे पर वार कर रही है. बच्चे की टीशर्ट बदन पर नहीं है और आरोपी मैडम बच्चे को पैंट उतारने के लिए भी कर रही है. साथ ही कहती है कि उसने चोरी की थी. हालांकि, बच्चा बुरी तरह से रो भी रहा है. मैडम जरा भी लिहाज नहीं दिखाती है और कहती है कि अब इस वीडियो को वह वायरल कर देगी. 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में हैड टीचर कई बार बच्चे पर कांटेदार झाड़ियों से पिटाई करती है.

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!