विद्यापीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटा साहिब में पर्यावरण दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, दसवीं कक्षा की लड़कियों ने एक सुंदर गाना भी प्रस्तुत किया।
बच्चों में पर्यावरण को सुरक्षित तथा पेड़ों को लगाने से संबंधित लाभों पर एक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया छठी सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर चार्ट चित्र बनाकर पर्यावरण बचाओ के लिए नारे लगाए एवं लोगों को जागरूक किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एन एम वर्मा ने विद्यार्थियों का विश्व पर्यावरण दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए अनेकों उपाय बताएं उन्होंने अपने भाषण को पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिएसंबोधित किया पर्यावरण दिवस पर सभी बच्चों ने अपने अपने जन्मदिवस पर एक एक पेड़ लगाने का संकल्प किया