देर शाम ठाकुर हर्षवर्धन चौहान शिलाई विधानसभा के बड़वास पहुंचे उनके साथ जिला परिषद चैयरमैन दलीप चौहान व हरि राम शास्त्री कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर भी बड़वास पहूंचे वहां पर युवा शक्ति ,महिलाओं व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ो से जोरदार स्वागत किया इस मौके पर 7 परिवार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगमोहन चौहान नवयुवक मंडल प्रधान ,कर्म सिंह किसवांन ,विजेंदर चौहान,बलबीर सिंह विडपा ,गुलाब सिंह विडपा , रमेश चंद , ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि पार्टी में इन्हें पूरा सम्मान मिलेगा नव युवक मंडल प्रधान जगमोहन चौहान ने बड़वास के बीजेपी नेताओ कार्यकर्ताओ और बीजेपी विधायक पर हमला बोलते हुए कहा की 5 साल तक न किसी कार्यकर्ताओ ने पूछा न विधायक बलदेव तोमर ने कभी भी किसी मीटिंग में नही बुलाया जब आज उन्हें पता चला तो सब आगे पीछे घूम रहे है रोज फोन कर रहे है पर मुझे इनके बारे में पता चल गया है कि ये अपना उल्लू सीधा करते है पिछले 5 साल तो बड़े बड़े वादे किए करा कुछ नही है पर में अब पूरे समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गया हूँ और कांग्रेस की पूरे तन ,मन धन से सेवा करूँगा
जो बाकी लोग मिलें है उन्होंने भी बीजेपी विधायक पर अनदेखी करने के आरोप लगाए
इस मौके पर ठाकुर हर्षवर्धन चौहान व दलीप चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्भोधित किया और कांग्रेस के विकास के कामो को बताया और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला उनकी नांकमियों को बताया किस प्रकार नोट्बंदी से लोगो की हालत खराब कर दी जी एस टी से पूरे व्यापारियों की कमर तोड़ दी महंगाई से आम लोगो का जीना मुश्किल कर दिया हमारे युवा के साथ धोखा किया 2 करोड़ का रोजगार देना का वादा झुटा निकला काला धन लाने की बात भी झूटी निकली लोगो को कैसा ठगा ओ आप से छुपा नही है आप लोग भली भांति जानते है कि सिर्फ विकास कांग्रेस करती है और आगे भी करेगी हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई बीजेपी विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि विधायक निधि पर भी घपला किया 1 साल की विधायक निधि 1 करोड़ 10 लाख मिलती है 5 साल की 5 करोड़ 50 लाख बनते है कहाँ गई विधायक निधि आप सब को पता है अगर नही मालूम है तो में बताना चाहता हूँ कि कॉपरेटिव बैंक शिलाई में इनके पिताजी का खाता है विधायक निधि उनके खाते में गई और इसके प्रमाण भी है हमारे पास ये इतने बोखलाहट में है बोलते है कि झूट बोल रहे है अगर में झूट बोल रहा हूँ तो मेरे ऊपर मानहानि का केश कियों नही करते इसलिय मेरी आप लोगो से अपील है विकास के नाम पर वोट दे हरि राम शास्त्री व कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर ,रघुवीर कपुर ,सुनील चौहान ने सभी से यही अपील की इस बार विकास के नाम पर ईमानदार स्वच्छ छवि के नेता ठाकुर हर्षवर्धन को वोट दे ताकि हम मंत्री बना सके आप सब को पता है कांग्रेस सरकार हिमाचल में दुबारा बन रही है और 7वीं बार राजा वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे
इस मौके पर जिला परिषद चैयरमैन दलीप चौहान पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष अमर सिंह कपूर कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर जिला सचिव रघुवीर कपूर ,महेश कहोली ट्रक सोसाइटी प्रधान खत्री सिंह ठाकुर, सिरमौर माईन प्रधान मीत सिंह कर्ण सिंह नम्बरदार , ठाकुर ,कफोटा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रवेश चौहान ,सोशल मीडिया सिरमौर इंजार्ज सुनील चौहान युवा कांग्रेस अध्यक्ष कवंर ठाकुर ,लोकसभा महासचिव अत्तर कपूर ,पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंदर राणा ,पूर्व प्रधान रामलाल चौहानं, मीत सिंह चौहान, नारायण सिंह ,शांति स्वरूप ,मोहन सिंह खत्री सिंह चौहान ,रमेश चौहानं, बहादुर सिंह ,धनवीर चौहान मैट ,जय सिंह ,उप प्रधान सुरेन्द्र चौहानं, सुनील चौहान दयाल सिंह ,साधु राम ,भरत चौहान, मंगल ठाकुर,प्रताप सिंह ,जगदीप सिंह ,रणदीप सिंह ,सूर्या चौहान ,बाबू राम ,देशराज ,रामानंद , कुलदीप चौहान,सीता देवी ,आशा देवी ,मलको देवी , सीमा देवी , मगो देवी ,विद्या देवी , विना देवी ,भागो देवी सावित्री ,देवी , सुरमी देवी , विनता देवी ,सहित सभी नवयुवक ,व गाँव की सभी महिलाएं सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे